2023 में डेनिम के साथ फुटवेयर्स के इन ऑप्शन्स को करें ट्राय

 2023 में डेनिम के साथ फुटवेयर्स के इन ऑप्शन्स को करें ट्राय, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

how to wear denim shirt male


हम अपनी डेली लाइफ में ट्राउज़र, जॉगर्स तो पहनते ही हैं। लेकिंग ऑउटफिट को लेकर हमारी जेहन में हमेशा ही कनफ्यूज़न रहती है। लेकिन  जींस हमारे लिए हमेशा ही बेस्ट ऑप्शन रहा है । किसी इवेंट्स के लिए, ऑफिस के लिए, ट्रेवल के लिए आल टाइम डेनिम सबके लीये सूटेबल रहता है 


लेकिन 10 में से 7 पुरुष  हमेशा ही गलती करतें हैं डेनिम के साथ फुटवियर चूज़ करने में। आजकल मार्केट में कई तरह के फंकी और कलरफुल शूज देखने को मिल जातें है और ये बहोत अच्छे भी लगतें हैं लेकिंग आपके डेनिम लुक पर कितने शूट करेंगे इसके बारे में जानना बहोत जरुरी है seekhleboss.com आपको बताएगा denim के साथ कैसा फुटवेयर्स ट्राई करें। 



1. सफेद स्नीकर्स

सफ़ेद स्नीकर्स  बूटकट डेनिम के अलावा हर टाइप के डेनिम पर सूट करता है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने की पलानिंग कर रहें हो या किसी भी मीटिंग की ये हर जगह पर सूटेबल होता है  


2. लेदर लोफर्स

स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखना चाहतें हैं तो जीन्स के साथ लेदर लोफर्स एक बेस्ट ऑप्शन है। आपकी लोफर की रंग या पैटर्न चाहे जैसी भी हो आपको ऐसा जीन्स चुनना है जो क्रॉप, टेपर्ड या पिनरोल हो। 

3. एंकल बूट्स

आप टिकाऊ और कंफर्टेबल बूट लेने की सोच रहे हो तो एंकल बूट्स आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है । डेनिम के साथ एंकल बूट्स का मैचिंग का  कोई जवाब ही नहीं। गुड लुक दिखने के लिए आप एंकल बूट्स के साथ शॉर्ट-स्लीव बटन-अप शर्ट ही पहनें।  


4. कोल्हापुरी

कोल्हापुरी चप्पलें कई दसकों के बाद मार्केट में फिर से ट्रेंड में आ चुकी है। कोल्हापुरी चप्पलें स्टाइलिश दिखने के साथ साथ काफी मजबूत भी होतें हैं। बहोत सरे लोगों ने अपने मन में बैठा रखा है की कोल्हापुरी बुजुर्गों का फुटवेयर है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है किसी भी उम्र के लोग इसे पहन सकतें हैं।  डेनिम के साथ कोल्हापुरी पहनने की अलग ही मजा है। 


5. ब्रोग्स

कई लोग सोचतें हैं की ब्रोग्स केवल प्रोफेशनल लुक के लिए ही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है इसे आप डेनिम के साथ पहन कर भी स्टाइलिश और डैशिंग दिख सकतें हैं ब्रोग्स ब्लैक और ब्राउन कलर ज्यादा पसंद किया जाता है।  



Comments